श्रावण सोमवार व्रत 2025: तारीख, पूजन विधि, कथा, महत्व और नियम

श्रावण सोमवार व्रत 2025- दोस्तों आज हम जी व्रत के बारे में बात करेंगे वह बहुत ही विशेष व्रत है जिसे कुंवारी कन्याओं और विवाहित स्त्रियों द्वारा किया जाता है| श्रावण सोमवार व्रत इसलिए किया जाता है ताकि कन्याओं को उन्हें उत्तम पति प्राप्त हो और जिन स्त्रियों का विवाह हो गया हो उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिले| यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है इस विशेष रूप से श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रखा जाता है|

श्रावण सोमवार व्रत 2025 की तिथियां

श्रावण सोमवार व्रत अलग-अलग तिथि इसमें से कुछ तृतीय है जैसा की श्रावण मास की शुरुआत 14 जुलाई 2025 सोमवार से हो रही है और समाप्ति 12 अगस्त 2025 मंगलवार को होगी| बहुत से लोगों को पूरी जानकारी नहीं है कि यह व्रत कब से कब तक होगा क्योंकि इस वर्ष उत्तर भारत और दक्षिण भारत में श्रावण मास की तिथियां में अंतर होगा|

श्रावण सोमवार व्रत 2025
श्रावण सोमवार व्रत 2025

उत्तर भारत के अनुसार

उत्तर भारत में श्रावण सोमवार पूर्णिया से मांस गणना के अनुसार मनाया जाएगा इसमें पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा| पूरी तिथियां इस प्रकार है

  • पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
  • दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
  • तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
  • चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025

दक्षिण भारत के अनुसार

जैसा की उत्तर भारत में पूर्णिमा से मांस करना की शुरुआत होगी उसी अनुसार दक्षिण भारत में अमावस्या से मांस गणना की शुरुआत होगी| दक्षिण भारत की तिथियां इस प्रकार है

  • पहला सोमवार 21 जुलाई 2025
  • दूसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
  • तीसरा सोमवार 4 अगस्त 2025
  • चौथा सोमवार 11 अगस्त 2025

श्रावण सोमवार का व्रत का महत्व

जैसा कि हमने आप सभी को पहले भी बताया है श्रावण मास भगवान शिव का प्रिया मानस माना जाता है| अगर इस मास में आप हर एक सोमवार को व्रत रखेंगे तो आपको मनचाही इच्छा पूर्ण होगी| धार्मिक ग्रंथो के अनुसार समुद्र मंथन के समय निकल गए विश्व को भगवान शिव ने गले में धारण कर लिया था जिसे उनका कंठ नीला हो गया- जिसे हम नीलकंठ भी कहते हैं| इसी के मध्य नजर इस श्रावण सोमवार का व्रत भी कहा गया है|

अगर आप इस व्रत को रखेंगे तो आपको

  • विवाह में आने वाले किसी भी तरह की अर्चना दूरी होगी
  • अगर किसी का प्रेम विवाह नहीं हो रहा है तो वह भी पूर्ण हो जाएगा
  • अगर किसी का विवाह हो गया है तो पति की लंबी उम्र और सुख संपत्ति के लिए भी इस व्रत को रखा जाता है |

श्रावण सोमवार व्रत विधि

  • अगर आप भी सुरक्षित सोमवार का व्रत रखना चाहते हैं तो उसके कुछ नियम को ध्यान में रखें का व्रत करें|
  • सबसे पहले प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठे और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें|
  • अच्छे से तैयार होकर शिव भगवान के पास जाए और शिवलिंग की पूजा करें|
  • शिवलिंग की पूजा के लिए आप कुछ चीज साथ में ले जाए जैसा कि बेलपत्र, दूध,दही ,शहर ,गंगाजल ,फुल ,धतूरा ,भस्म आदि|
  • भगवान शिव को दीप जलाएं और उन्हें धूप दे|
  • अब भगवान शिव की पूजा के लिए शिव चालीसा और रुद्राक्ष का पाठ करें|
  • बकवास शिव की व्रत कथा सुनी और पड़े|
  • अंत में भगवान शिव की आरती करें और प्रसाद वितरित कर दे

श्रावण सोमवार व्रत कथा

श्रावण सोमवार की व्रत कथा कुछ इस प्रकार है- एक बार एक गरीब ब्राह्मण दंपति बहुत परेशान थे| तो ब्राह्मणी ने भगवान शिव की पूजा और आराधना करने का निश्चय किया| ब्राह्मणी ने भगवान शिव की पूजा करें उन्हें फूल दही गंगाजल फुल धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाई और पूरे श्रावण मास में सोमवार का व्रत रखा| उसने सुबह और शाम शिवलिंग पर जाकर पूजा अर्चना करी| भगवान शिव उसकी भक्ति से प्रसन्न हुए और उसके घर को सुख समृद्धि से भर दिया|
यह कथा इस बात का परिणाम है कि अगर आप सच्चे मन से शिव भक्ति करेंगे और शिवजी की नियमित रूप से पूजा अर्चना पाठ करेंगे तो आपकी हर एक कठिनाई दूर हो जाएगी आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो जाएगी|

Also Check

गुरु पूर्णिमा 2025 
सावन 2025

FAQ

श्रावण सोमवार का व्रत कब से शुरू है 2025 में?

उत्तर भारत के अनुसार अगर आप श्रावण सोमवार का व्रत रखना चाहते हैं तो वह 14 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है

श्रावण सोमवार व्रत 2025 कितने सोमवार तक चलता है?

यह व्रत श्रावण मास के चारों सोमवार तक चलता है | किसी-किसी पांच सोमवार का भी हो सकता है|

श्रावण सोमवार का व्रत कैसे रखें?

श्रावण सोमवार का व्रत रखने के लिए प्रातः शिवलिंग का स्नान करें और ओम नमः शिवाय का जाप करें और शाम को पूजा करके अपना व्रत खोलें|

क्या कुंवारी कन्या भिश्रवण सोमवार का व्रत रख सकती है?

जी हां अगर आप कुंवारी कन्या है तो यह आपके लिए बहुत ही फलदाई होगा|

श्रावण सोमवार के व्रत में क्या खाएं?

अगर अपने श्रम में सोमवार का व्रत रखा है तो आप फलाहार जैसे फल साबूदाना दूध मूंगफली सभा के चावल इत्यादि का सेवन कर सकते हैं|

श्रावण सोमवार में जल कब चढ़ाना चाहिए?

श्रावण सोमवार 2025 में प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में या सूर्य उदय के समय शिवलिंग पर गंगाजल या ताजे जल से अभिषेक करना श्रेष्ठ माना जाता है|

स्त्रियां पीरियड में श्रावण मास का सोमवार रख सकती है?

परंपरागत रूप से मासिक धर्म या पीरियड कैसे में व्रत और पूजा करने की सलाह नहीं दी जाती है लेकिन अगर व्यक्ति करना चाहता है तब भी आपको फल मिलेगा|

क्या श्रावण सोमवार में शिव विवाह कथा पढ़ने या सुन्नी चाहिए?

जी हां अगर आप शिव पार्वती विवाह कथा सुनेंगे तो यह अत्यंत पुण्य कार्य होगा इससे विवाह संबंधित समस्याएं भी दूर हो जाएगी|

क्या पुरुष भी श्रावण सोमवार का व्रत रख सकते हैं?

जी हां अगर आप श्रावण सोमवार रखना चाहते हैं तो आप इसे रख सकते हैं इससे संतान सुख स्वास्थ्य तथा अन्य मनोकामना पूर्ण होगी|

1 thought on “श्रावण सोमवार व्रत 2025: तारीख, पूजन विधि, कथा, महत्व और नियम”

Leave a Comment