शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार :बहुत से लोगों का मांगलिक दोष शादी के बाद खत्म हो जाता है| किंतु अगर किसी व्यक्ति या स्त्री में शादी के बाद भी मांगलिक दोष की स्थिति बढ़ रही है तो यह चिंता का विषय हो सकता है| जैसे कि आप सभी को पता है अगर बार और बधू में शादी के बाद परेशानी झगड़ा तनाव या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही है तो यह मांगलिक दोष के कारण आ सकती है| आज हम इसी के निवारण हेतु आपको कुछ उपाय बताएंगे| अगर आप इन उपायों का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करेंगे या अच्छे तरीके से इनको अपनी दिनचर्या में लेंगे तो आपको सारी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे|
शादी के बाद मांगलिक दोष के घरेलू उपाय
जैसा कि आप सभी को पता है मंगल दोष के बहुत प्रभाव होते हैं जैसे कि वैवाहिक जीवन में अशांति या कल है, के बीच में मतभेद, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, घटना की संभावना और भी अन्य समस्याएं| इन्हीं को दूर करने के लिए हम आपको कुछ उपाय बताएंगे अगर आप उन उपायों को अपने जीवन में सर्वात्मका तौर पर रोजाना लेंगे तो आपका जीवन सुख में और आपका मंगल भी उच्च हो जाएगा|
मांगलिक दोष मंगल ग्रह के कारण होता है और मंगल के सबसे बड़े प्रभु है श्री हनुमान जी| अगर किसी भी व्यक्ति में शादी से पहले या शादी के बाद मंगल दोष हो तो उसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए उनकी उपासना करनी चाहिए|

हम आपको कुछ कार्य बताएंगे जिनको आप नियमित दूर तौर पर अपनी दिनचर्या में लेंगे तो आपका मंगल दोष खत्म हो जाएगा शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार के बारे में कुछ अन्य बिंदु नीचे दिए गए हैं
- मंगलवार के दिन सात कुत्तों को मीठी रोटी दे|
- मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा (बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ) का पाठ करें| अगर हो सके तो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, किंतु मंगलवार और शनिवार को बिना किसी दिन छोड़ें हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपके जीवन में आने नहीं हो से आपको मुक्ति मिल जाएगी
- जब भी आप हनुमान मंदिर जाए तो वहां पर तेल, सिंदूर, लाल फूल,और बूंदी का भोग हनुमान जी की मूर्ति पर अर्पण करें|
- किसी जरूरतमंद को अवश्य भोजन करवाई इससे आपका मन शांत रहेगा और आपका मंगल भी साथ रहेगा|
शादी के बाद मांगलिक दोष के लिए कौन सा मंत्र पढ़ें
हनुमान जी के बहुत सारे मंत्र है लेकिन एक जो मंत्र है जिसे आप नियमित तौर पर सच्चे मन से जब करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी और सभी समस्याओं का निवारण बहुत ही जल्द होगा| इस बात का विशेष ध्यान रखें की मंत्र पूर्ण शुद्धि के बाद ही पड़े| भगवान के सामने फूल सिंदूर व अन्य सामग्री अर्पित करने के बाद इस मंत्र का जब 108 बार करें
“ॐ क्रां क्रों क्रौं स: भौमाय नम:”
यह मंत्र आपकी सभी कठिनाइयों को खत्म कर देगा| और आपके वैवाहिक जीवन को भी फर्स्ट पोस्ट और खुशहाल बना देगा|
शादी के बाद मांगलिक दोष से बचाव के टोटके
- अगर आपकी शादी हो गई है और आप तो लाल मसूर की दाल जरूरतमंद और मंदिर में भेंट करें
- अगर हो सके तो पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए| अगर आप बच्चों के हनुमान की हर रोज पूजा करेंगे तो आपका मंगल खुद व खुद खुद स्थिति में आ जाएगा
FAQ for शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार
जी हां शादी के बाद भी आप मांगलिक दोस्त को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं आपको नियमित तौर पर पूजा पाठ करना चाहिए जिससे आपके पब्लिक दोस्त को खत्म किया जा सकता है|
अगर पति और पत्नी दोनों में पूर्ण मांगलिक दोष है और उन दोनों की शादी हो जाए तो मांगलिक दोष खत्म हो जाता है
मांगलिक दोष से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ जाती है लेकिन अगर इसका सही तरीके से पूजा पाठ करें तो इसका निवारण हो सकता है| कार्ड अच्छे से निवारण नहीं किया जाए तो तलाक जैसी स्थिति भी आ सकती है|
जी हाँ मांगलिक दोष के लिए विशेष पूजा की जाती है
3 thoughts on “शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार असरदार वैदिक व घरेलू उपाय”