दोस्तों आप सभी को पता है कि रात में आने वाले सपने हमें किसी न किसी इशारे की ओर अवगत करवाते हैं| हम कभी-कभी बहुत अजीब सी घटनाएं देखते हैं उनमें से ही एक है आपको देखना और आज हम बात करेंगे अगर आपको सपने में आग बुझाते रहे हैं तो यह सपना किस बात पर केंद्रित करता है| यह सपना आपको डरावना लग सकता है लेकिन इसका अर्थ सिर्फ डर से ही जुदा नहीं होता सपने में अगर आप आग बुझा रहे हो तो कई बार यह आपके जीवन में परिवर्तन, अपने जीवन में चले हुए संघर्षों पर विजय भावात्मक संतुलित का प्रतीक भी हो सकता है| आज हम जानेंगे सपने में आग बुझाने आखिरी क्या संदेश देता है इसका ज्योत से धार्मिक और हिंदू धर्म से इसे कैसे सोचा जाता है|
सपने में आग बुझाते हुए देखना
अगर आपके सपने में भी आप आग बुझाते दिख रहे हो और आपकी नींद एकदम खुल जाए तो यह एक शक्तिशाली का प्रतीक है| अगर आप अपने सपने में कोई आग बुझा रहे हो तो यह आपके अंदर की संघर्षशीलता और ऊर्जा और किसी समस्या को हल करने की कोशिश को दर्शाता है|

ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण
आप सभी को जैसे पता है हिंदू धर्म में सपनों का संबंध अक्षर पिछले कर्मों या ग्रहों की दशा और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ा जाता है| अगर हम ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो आज बुझाना बहुत सारे संकेत करता है उनमें कुछ इस प्रकार है-
- सपने में आग को बुझाना मंगल और सूर्य के प्रभाव की कमी या शांति को दर्शाता है
- आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ज्यादा तो यह राहु- केतु के प्रभाव से पढ़ रही अर्चना से राहत मिलने की भी शुरुआत को दर्शाता है|
- साथ में किसी को पितृ दोष है या कालसर्प योग है तो यह दोष की कमी को दर्शाता है|
शुभ संकेत या चेतावनी
अगर आपके सपने में भी आप आग बुझा रहे हैं तो इसके दो लक्षण हो सकते हैं यह कभी शुभ भी माना जाता है और कभी अशुभ भी माना जाता है
शुभ संकेत
आप सफलतापूर्वक आग बुझा रहे हो- अगर आपके सपने किसी भी लगी हुई आपको काबू में कर रहे हो तो इसका मतलब है आप किसी कठिन परिस्थिति को काबू करने में सक्षम है| आपकी जो अभी जिंदगी चली है उसमें जो भी कटिंग नहीं आएगी आप उसको सफलतापूर्वक उसका सामना कर पाएंगे|
अगर घर में आग लगी थी और आप उसे बुझा रहे हैं- अगर आपको सपना आता है कि हमारे ही घर में आग लगी है या किसी और के घर में आग लगी है और आप उसे बुझा रहे हो और अपने आपको काबू भी कर लिया है इसका मतलब यह है जो आपका पारिवारिक पर कोई भी संकट आ रही है या कोई अभी संकट चल रही है तो आप उसका जल्दी ही समाधान निकाल लेंगे और यह कोई चिंता का विषय नहीं है|
कार्यस्थल पर आग बुझाने- आप दोस्तों अगर आपको सपने में किसी कंपनी में, या किसी कार्य स्थल में जहां कोई काम होता हो वहां पर आज आप बुझा रहे हो तो इससे नौकरी या बिजनेस में जो भी आपको मुश्किल आ रही है उसका समाधान हो जाएगा|
अशुभ संकेत
सपने में आग लगी है लेकिन आप उसे कुछ आ नहीं पा रहे- दोस्तों अगर आपको कोई सपना आए और सपने में आपको लग रहा है किसी जगह पर आग लगी है लेकिन आप उसे काबू नहीं कर पा रहे हो तो इसका या मतलब है आपका काफी मुझे कोई परेशानी चली है वह अभी और आगे तक चल सकती है| आप उसे कठिनाई का सामना कर रहे हैं लेकिन यह आपके साथ जा सकती है|
कोई और आग बुझा रहा है और आप सिर्फ उसे देख रहे हैं- अगर आपको सपना आए कि कहीं आग लगी है और आप उसे बुझाने की हो जाए आप सिर्फ उसे आपको देख रहे हो तो इसका मतलब यह है कि आप जरूर से ज्यादा किसी और पर निर्भर हो रहे हो और आपको अपने ऊपर काम करना चाहिए और अपनी निर्भरता अपने ऊपर रखनी चाहिए|
सपने में आग बुझाते हुए देखना -धार्मिक दृष्टिकोण से उपाय-
अगर आपको ऐसे सपने बार-बार आ तो आप नीचे देंगे कुछ उपाय करके अपने मां और पूजा को शुद्ध कर सकते हैं|
- सबसे पहले सुबह उठकर को “ॐ अग्नये नमः” का 11 बार जाप कर ल, इससे आपके मन में शांति मिलेगी|
- घर में घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें|
- अगर आप किसी मंदिर में जा रहे हो तो वहां के हवन में आहुति में| अगर यह कार्य आप मंगलवार या रविवार को करें तो यह अत्यंत आपके लिए अच्छा रहेगा|